T20 WC 2021: Afg give Tribute to Azghar Afghan by beating Namibia by 62 runs | वनइंडिया हिन्दी

2021-10-31 79


In the T20 World Cup today, the first match of the day was played between Afghanistan vs Namibia, in which the Afghanistan team registered an easy victory against the Namibian team. Afghanistan team defeated Namibia by 62 runs and now with this, Afghanistan team is second in Group B with 4 points. With this win, Afghanistan have kept their hopes alive to go to the semi-finals. If we talk about today's match, then today after winning the toss, Afghanistan team elected to bat first.

टी20 विश्व कप में आज दिन का पहला मुकाबला अफगानिस्तान बनाम नामीबिया के बीच खेला गया था जिसमे अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने नामीबिया की टीम के खिलाफ एक आसान जीत दर्ज कर ली है। अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने नामीबिया को 62 रन्स से करारी शिकस्त दी है और अब इसी के साथ अफ़ग़ानिस्तान की टीम 4 अंकों के साथ ग्रुप बी में दूसरे पायदान पर है। इस जीत के साथ ही अफ़ग़ानिस्तान ने सेमी-फाइनल में जाने के लिए अपनी उमीदें ज़िंदा राखी हुई है। अगर बात करें आज के मुकाबले की तो आज अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाज़ी चुने।

#T20WorldCup2021 #AfgvsNamLiveMatch #CricketMatch